रौनापार में कैंडल मार्च निकालकर दी गई अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि
Azamgarh News - लाटघाट के रौनापार में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के अयोध्या तिवारी के नेतृत्व में यह मार्च रविवार रात को आयोजित किया गया। यह मार्च आंबेडकर पार्क...

लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र के रौनापार स्थित शहीद प्रतिमा पर पहलगाम में आतंकवादी घटना में मारे गए शहीदों को नमन कर कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। रौनापार कस्बा स्थित आंबेडकर पार्क पर नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के जिला प्रभारी अयोध्या तिवारी के नेतृत्व मे रविवार की रात करीब सात बजे पहलगाम में आतंकवादी घटना में मारे गए शहीदों की याद में कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च आंबेडकर पार्क से निकल कर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए शहीद तिराहा पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जहां लोगों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। कैंडिल जुलूस में जिलाध्यक्ष मदन मोहन शुक्ला ,वीरेंद्र सिंह, अमित सिंह, अनुराग, बालचंद साहनी,अभिषेक शुक्ला, मनीष, आशुतोष ओझा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।