Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsVandalism at Composite School in Azamgarh Property Damaged and Items Stolen
विद्यालय का ताला तोड़ कर सामान को किया क्षतिग्रस्त
Azamgarh News - आजमगढ़ के सदावर्ती मोहल्ला में स्थित कंपोजिट विद्यालय श्री गंगा राय में शरारती तत्वों ने रविवार रात ताला तोड़कर विद्यालय के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। विद्यायल के पोल पर लगी लाईट भी चुरा ली गई और...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 5 May 2025 01:50 PM

आजमगढ़, संवाददता। शहर के सदावर्ती मोहल्ला में कंपोजिट विद्यालय श्री गंगा राय का रविवार की रात शरारती तत्वों ने ताला तोड़ दिया। विद्यालय के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बिजली के बोर्ड को भी तोड़ दिया था। विद्यायल के पोल पर लगी लाईट को उठा ले गए। बाउंड्रीवाल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार को विद्यालय खुलने पर प्रधानाध्यक रमा सिंह विद्यालय पहुंची तो जानकारी हुई। प्रधानध्यापक ने नगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।