कुंदरकी में खाने को लेकर बारात में चली कुर्सियां, दो घायल
Moradabad News - कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में खाना खिलाने के दौरान मेहमानों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें कुर्सियां और प्लेटें चलीं। घटना में दो लोग घायल हुए...

थाना क्षेत्र एक गांव में बारात में मेहमानो के बीच खाना खिलाने के दौरान बारात और घरातियों के बीच कहासुनी हो गईं कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों मे जमकर कुर्सियां और प्लेटें चली है। संभ्रांत लोगों ने समझाने के बाद दोनों के बीच समझौता होना बताया जा रहा है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के गांव से ही बारात आई थी। इस दौरान बारात में खाने का प्रोग्राम चल रहा था। तभी कुछ मेहमानों के बीच कहासुनी होना शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक बारात में खाने खिलाने के दौरान खाना ठंडा होने को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच कहासुनी हो गई।
जिसके बाद दोनों पक्षों में गालीगलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कुर्सियां और प्लेटें चलने से बारात में आये मेहमानो में अफरातफरी मच गई।मारपीट की घटना में दो लोग घयाल हो गया।जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। देरशाम तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चलता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।