अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो रेल कर्मचारी घायल, एक रेफर
Mirzapur News - राजगढ़ के सेमरी गांव के पास एक बाइक हादसे में दो रेलकर्मियों, राजेश और विजय, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए, जहां राजेश की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर...

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर रविवार की रात बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। बिहार प्रदेश के शिवानीपुर गांव निवासी 38 वर्षीय राजेश और छिनौता जलालपुर गांव निवासी 36 वर्षीय विजय पटेल रेल विभाग में कर्मचारी हैं। रविवार की रात दोनों एक ही बाइक से चुनार की तरफ से राजगढ़ आ रहे थे। जैसे ही राजगढ़ चुनार मार्ग पर सेमरी गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही वाहन की रोशनी अचानक आंख पर पड़ने से चौंधिया गए l जिससे आंसतुलित ही कर बाइक समेत सड़क किनारे गिर गए।
हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेश की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में डॉ सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो रेलवे कर्मचारी घायल हो गए थे। जिसमें एक की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।