अभियानों की समीक्षा कर एसपी ने अपराध नियंत्रण पर दिया जोर
Amroha News - जिले में अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान, एसपी ने सीओ और थाना प्रभारियों की कड़ी फटकार लगाई। अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ और अन्य अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का आदेश दिया गया।...

जिले में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एसपी ने सीओ और थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई। अपराधियों पर कार्रवाई जारी रखने के साथ अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, गोवंशीय पशु कटान व अन्य अवैध कामों में लिप्त लोगों को जेल भेजने का निर्देश दिया। अपराध पर काबू पाने में नाकाम रहने पर चार्ज से हटाने की भी चेतावनी दी। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय सभागार में करीब तीन घंटे चली समीक्षा बैठक में एसपी ने तय बिंदुओं पर थानेवार अपराध की समीक्षा की। संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले थाना प्रभारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी।
कहा कि शासन की प्राथमिकता से जुड़े अभियानों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। टॉप 10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर व चिन्हित माफियाओं पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए और अधिक प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करते हुए अनसुलझी घटनाओं का खुलासा करने की बात कही। कहा कि आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त होने की वाली शिकायती पत्रों की तय समय में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। पॉक्सो एक्ट व महिलाओं से जुड़े अपराधों में प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलाएं। अपराधिक इतिहास वाले लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही अभियान चलाकर वारंटियों की गिरफ्तारी करने की बात कही। एसपी ने अपहृत एवं गुमशुदा की भी समीक्षा करते हुए जल्दी बरामदगी के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा थानों में पेयजल, महिला शौचालय, बाथरूम, सड़क, मैस तथा सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि थानों में आने वाले फरियादियों से शालीनतापूर्वक व्यवहार किया जाए। उनकी समस्याओं को जानते हुए निस्तारण कराएं। एसपी ने बीट डायरेक्टरी, पिंक बीट, जी-10 अभियान की भी समीक्षा की। डायरेक्टरी की पूर्ण रखने तथा समय-समय पर जी-10 सदस्यों के साथ गोष्ठी करते रहने का निर्देश दिया। इस दौरान एएसपी राजीव कुमार सिंह के अलावा सीओ, थाना व संबंधित है शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।