Tragic Accident Two Youths Die as Truck Falls into Pond while Transporting Mangoes from Kolkata to Delhi कोलकाता में अनियंत्रित कैंटर तालाब में गिरा, हसनपुर के दो युवकों की मौत, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Accident Two Youths Die as Truck Falls into Pond while Transporting Mangoes from Kolkata to Delhi

कोलकाता में अनियंत्रित कैंटर तालाब में गिरा, हसनपुर के दो युवकों की मौत

Amroha News - कोलकाता से दिल्ली के लिए आम लादकर जा रहे हसनपुर क्षेत्र के दो युवकों की कैंटर तालाब में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक सुभाष और राजाराम की पहचान हुई है। स्थानीय पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 5 May 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
कोलकाता में अनियंत्रित कैंटर तालाब में गिरा, हसनपुर के दो युवकों की मौत

कोलकाता से आम लादकर दिल्ली ला रहे हसनपुर क्षेत्र निवासी दो युवकों का कैंटर तालाब में गिर गया। दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके की ओर रवाना हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी नारायन का 32 वर्षीय बेटा सुभाष कैंटर गाड़ी चलाता था। वह अपनी कैंटर गाड़ी से देश के अलग-अलग राज्यों से भाड़े पर सामान ढोने का कार्य करता था। उसकी गाड़ी पर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरोला निवासी राजाराम पुत्र चेतराम चालक था। दोनों रविवार रात कोलकाता से दिल्ली के लिए कैंटर गाड़ी में कच्चा आम भरकर ला रहे थे।

बताया जा रहा है कि कोलकाता के नजदीक किसी वाहन की साइड लगने पर उनका कैंटर अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर से कैंटर गाड़ी को निकाला। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोलकाता पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजन शव लेने के लिए कोलकाता रवाना हो गए हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक सुभाष अपने पीछे पत्नी सुमन के अलावा दो बेटी तथा एक बेटे को रोते बिलखते छोड़ गया है। वहीं, राजाराम के परिवार में पत्नी धर्मावती के अलावा तीन बच्चे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।