48 घंटे में दैवीय आपदा के प्रभाव की सूचना शासन को उपलब्ध कराएं
Mirzapur News - मिर्जापुर में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक हुई, जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और अन्य अधिकारियों ने बाढ़ और ओला वृष्टि के प्रभावितों की जानकारी साझा की। सभापति इंजिनियर अवनीश कुमार सिंह ने...

मिर्जापुर, संवादाता l उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापति इंजिनियर अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई l बैठक में समिति के सदस्य अंगद कुमार, पदमसेन चौधरी रहे l सभापती ने विंध्याचल मंडल के मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन समेत सोनभद्र और भदोही डीएम से आपदा के बारे में जानकारी प्राप्त की l इस दौरान उन्होंने दैवीय आपदा के प्रभाव को कम करने, बाढ़, ओला वृष्टि प्रभावितों की सूचना तत्काल शासन को उपलब्ध कराने समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की l बैठक अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल समेत अन्य अधिकारी रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।