Expansion of All India Trade Association in Gangapar Region with New Market Formation गंगापार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsExpansion of All India Trade Association in Gangapar Region with New Market Formation

गंगापार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार

Prayagraj News - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गंगापार क्षेत्र में संगठन विस्तार और नए बाजारों के गठन के लिए फाफामऊ मुख्य कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सोरांव बाजार के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
गंगापार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से फाफामऊ मुख्य कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में गंगापार क्षेत्र में संगठन विस्तार और नए बाजारों के गठन की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने गंगापार अध्यक्ष राजेन्द्र केसरवानी, क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता की संस्तुति और फाफामऊ अध्यक्ष अजय जायसवाल की अनुशंसा पर सोरांव बाजार का सत्येंद्र जायसवाल को अध्यक्ष, विकास सोनी और रामबाबू जायसवाल को उपाध्यक्ष, आकाश केशरवानी को महामंत्री तथा वरिष्ठ व्यापारी गुलाब जायसवाल को संयोजक मनोनीत किया गया। इसी क्रम में कलंदरपुर बाजार से अतुल कुमार मौर्य को भी संगठन में शामिल किया गया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष अनिमेश अग्रवाल, फाफामऊ बाजार के संरक्षक श्यामबाबू केशरवानी, महामंत्री सोनू जायसवाल, कोषाध्यक्ष बबलू केशवानी, आरडी वर्मा, संदीप मोदनवाल, अश्विनी मिश्रा, दहियावा बाजार के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जायसवाल, आशीष केशरवानी, मो. सलमान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन अजय जायसवाल और सोनू जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।