दून में तैयार हो रहा है राज्य का पहला आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटर
देहरादून के साधुराम इंटर कॉलेज में राज्य का पहला आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बन रहा है। यह केयर सेंटर उन बच्चों के लिए है, जो भीख मांगते हैं या स्कूल छोड़ देते हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने भिक्षावृति...

अभी कुछ महीने पहले जिस सोच के साथ काम शुरू हुआ, वह हकीकत में बदलती दिख रही है। देहरादून के साधुराम इंटर कॉलेज में राज्य का पहला आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर पर तेजी से काम चल रहा है। यह केयर सेंटर ऐसे बच्चों के लिए समर्पित है, जिनका बचपन सड़कों पर भीख मांगता है या फिर स्कूल से पढ़ाई बीच में छूट जाती है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने भिक्षावृति उन्मूलन को लेकर दून को मॉडल सिटी के रूप में तैयार करने के लिए एक अभियान शुरू किया। इसमें सिर्फ बच्चों को भिक्षावृत्ति या बाल मजदूरी से छुड़ाने भर का काम नहीं है, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ाने के लिए आधुनिक सुख-सुविधाओं की चमक-धमक भी है।
यहां जहां नया सेंटर अभी बन रहा है, वहीं वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तहत नए बन रहे सेंटर की तस्वीर भी दिखती है। जहां अब तक सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों के हाथ में पेंसिल, कलर हैं और कंप्यूटर का माउस भी। जिलाधिकारी सविन बंसल के मुताबिक हम एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं, ताकि बच्चों के लिए ऐसा माहौल तैयार हो पाए, जिसमें वह दिल लगाकर पढ़ सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश हैं कि वह युद्धस्तर पर काम करे, लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। हम यहां बच्चों को एक अलग माहौल देना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।