संक्रमण रोकने में हाथों की स्वच्छता अहम
ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। डॉ. राममूर्ति शर्मा ने कहा कि हाथ की स्वच्छता बीमारी के...

ग्रेटर नोएडा। शारदा अस्पताल में सोमवार को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य लोगों को सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। डॉ. राममूर्ति शर्मा ने कहा कि किसी भी बीमारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने में हाथ की स्वच्छता अहम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य पेशेवरों, छात्रों और आम जनता को नियमित और प्रभावी हाथ धोने की प्रथाओं को बढ़ावा देने में शामिल करना रहा। गतिविधियों में जागरूकता अभियान, शैक्षिक कार्यशाला, स्किट प्रदर्शन और सामुदायिक दौरे शामिल रहें, ताकि बीमारी की रोकथाम में एक सरल लेकिन शक्तिशाली उपकरण के रूप में हाथ स्वच्छता को सुदृढ़ किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।