Police Arrests Suspect in Murder Disguised as Train Accident Involving Young Woman हत्याकांड का खुलासा: प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने ही की थी बहन की हत्या, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Arrests Suspect in Murder Disguised as Train Accident Involving Young Woman

हत्याकांड का खुलासा: प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने ही की थी बहन की हत्या

पुलिस ने इस मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 मार्च को नेर के पास रेलवे ट्रैक पर युवती का मिला था शव

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 5 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड का खुलासा: प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने ही की थी बहन की हत्या

पुलिस ने इस मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार हत्या कर ट्रेन दुर्घटना का दिया गया था रूप 10 मार्च को नेर के पास रेलवे ट्रैक पर युवती का मिला था शव मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेर के निकट रेलवे ट्रैक पर 10 मार्च को एक युवती का शव बरामद किया गया था। उस समय अज्ञात शव घोषित कर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया था। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की हकीकत की तो मामला कुछ और सामने आया। इस संबंध में डीएसपी घोसी संजीव कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था।

इसी के कारण युवती की हत्या उसके भाई एवं परिजन लोग मिलकर कर दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। परिजन शव लेने भी नहीं आए थे। मृत युवती आरती कुमारी (18)हुलासगंज थाना क्षेत्र के धवल विगहा गांव की रहने वाली थी। उसका दूसरी जाति के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। युवक काजू कुमार जो वजीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जिसका विरोध युवती के परिजन लोग कर रहे थे। युवक और युवती का प्रेम प्रसंग से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस जब मृत युवती के घर गई तो उसकी मां ने साफ इनकार कर दिया उसने बताया कि उसकी एक ही बेटी है जो घर में है लेकिन पता चला कि उसकी दो बेटी थी जो घटना के बाद से लापता है। बेटी के गुम होने के बाद भी परिजन के द्वारा कोई आवेदन किसी थाने में नहीं दिया गया। इस मामले में पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया। युवती को उसके घर से एक बोलेरो जिसका नंबर बीआर 01 डीएल 3843 था उसे नेर के निकट लाया गया और ट्रेन के सामने फेंक दिया गया जिससे घटना दुर्घटना में बन जाए। पुलिस ने उसे बोलेरो को भी बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल उसके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह फतुहा में रह रहा है। वहीं से उसकी गिरफ्तारी की गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। फोटो- 05 मई जेहाना- 03 कैप्शन- मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेर के निकट रेलवे ट्रैक पर मिली युवती के शव मामले में आरोपी पुलिस कस्टडी में।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।