इलेक्ट्रॉनिक दुकान में नगदी व लाखों के सामान की चोरी
फारबिसगंज के पटेल चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी की। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान की छत काटकर नगदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया।...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर के पटेल चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात चोरों ने चदरा काटकर नगदी सहित करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार व वार्ड संख्या 22,आलम टोला निवासी सदरे आलम,पिता अब्दुल कैय्युम ने बताया कि वे अपनी अर्श इलेक्ट्रिक नामक दुकान को देर संध्या बंद कर अपने घर चले गए। सुबह दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान का चदरा व सीलिंग कटा हुआ है,और दुकान के भीतर में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना फारबिसगंज थाना पुलिस को दे दी गई है।
बताया कि चोरों ने दुकान की छत का चदरा व सीलिंग काटकर गल्ला में रखा लगभग 15 सौ रुपये नगदी सहित एक एटीएम कार्ड व 50 से 60 हजार रुपये मूल्य का वायरिंग का तार, लगभग 15 हजार रुपये का इलेक्ट्रॉनिक बल्ब सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की चोरी कर ली।थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार से दुकान में घटित चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।