District Review Meeting on Agriculture and Natural Farming Initiatives निर्धारित 438 स्थलों पर हो हरे चारे की बुआई: डीएम, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsDistrict Review Meeting on Agriculture and Natural Farming Initiatives

निर्धारित 438 स्थलों पर हो हरे चारे की बुआई: डीएम

Bhadoni News - ज्ञानपुर में सोमवार को डीएम शैलेश कुमार ने सीएम डैशबोर्ड से कृषि, उद्यान और पशु विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने हरे चारे की बुआई, गोवंशों के लिए पौष्टिक चारे की उपलब्धता, और मिलेट्स अनाजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 6 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
निर्धारित 438 स्थलों पर हो हरे चारे की बुआई: डीएम

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेश कुमार ने सीएम डैशबोर्ड से कृषि, उद्यान, गौ आश्रय स्थल पशु एवं मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं समेत नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लिए। इसमें निर्धारित 438 स्थलों पर हरे चारे की बुआई कराने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए। गोवंशों के लिए हरा और पौष्टिक चारे साईलेज आहार, चारे का आहार की उपलब्धता पर जोर दिए। इस दौरान डीएम ने कहा कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में न्यूनतम एक वृहद गो संरक्षण केंद्र स्थापित किए जाने को कम से कम एक हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराने पर बल दिया जा रहा है।

गो आश्रय स्थल में संरक्षित समस्त गोवंशों के भरण-पोषण को समय से डिमांड अपलोड करना, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत आवंटित लक्ष्य को पूर्ण किए जाने को इच्छुक पशुपालकों की सुपुर्दगी में गो आश्रय स्थलों से गोवंश दिया जाना, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत चिन्हित ग्रामीण परिवारों में कुपोषित परिवार को गो आश्रय से दूध देने वाली या बच्चा देने वाली गाय उपलब्ध करना है। गो आश्रय से संबंधित नामित नोडल अधिकारी द्वारा पाक्षिक निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाए। शवों को समुचित निस्तारण, समस्त गो आश्रय में सुरक्षित गोवंश के भरण पोषण में साइलेज के उपयोग सहित विभिन्न बिंदुओं के प्रगति की डीएम गहनता से समीक्षा किए। गोवंशों के लिए हरे व पौष्टिक चारे साईलेज आहार की उपलब्धता सुनिश्चित कराए। डीएम ने अंडा उत्पादन, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, मोबाइल बेटनरी यूनिट टोल फ्री नम्बर-1962, कुक्कुट पालन, आदि पर बल दिया। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम )सोलर पंप योजना पर बल देते हुए अधिक आवेदन कराने पर बल दिया गया। बायो पेस्टिसाइड्स, बायो नेचुरल साइडस नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र, प्राकृतिक खेती आदि पर बल दिया। फार्म टू टेबल कॉन्सेप्ट पर बल देते हुए स्थानीय किसानों से जैविक खेती कर सब्जियों आदि को सीधे उपभोक्ता को विक्रय करने को प्रेरित किए। डीएम ने डीघ उपरवार, कॉवल आदि क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती करने वाले उपस्थित कृषकों के कार्यो की सराहना किया। मिलेट्स अनाजों बढ़ावा देने को निर्देशित ज्ञानपुर। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुए बैठक में सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने मिलेट्स अनाजों को बढ़ावा देने के लिए उप कृषि निदेशक डा. अश्वनी कुमार सिंह को निर्देशित किए। मोटे अनाज सावां, कोंदो, रागी, ज्वार, बाजारा आदि की मिलेट्स अनाजों को दैनिक खानपान में शामिल करने को प्रेरित किए। वहीं, डीएम ने मछुआ समुदाय के लाभार्थी परक योजनाओं, दुर्घटना बीमार आदि से आच्छादित करने पर बल दिए। उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सीएम प्राथमिकता की योजनाओं के तहत कृषि रक्षा रसायन डीबीटी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान, बीज डीबीटी याजना से अवगत कराए। इस मौके पर डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।