विवाद के बाद लाठी से मारकर कर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के जीतपूर गांव में रविवार रात एक बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपने पिता प्रधान सोरेन की लाठी से हत्या कर दी। 55 वर्षीय सोरेन शराब के नशे में था, जिससे घर में अक्सर...

गोड्डा। गोड्डा जिला के सुंदरपहाडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपूर गांव में बीती रात यानि रविवार को मामूली सी बात पर पुत्र ने अपने ही पिता की गुस्से में आकर लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी । मृतक का नाम प्रधान सोरेन था , जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रधान सोरेन थोडा शराबी था और आए दिन नशे मे धुत रहता था और शराब पीने के बाद घर में आकर विवाद किया करता था , जिसको लेकर हमेशा घर में तनाव बना रहता था । इसी क्रम में रविवार रात भी प्रधान सोरेन शराब के नशे में आया और हंगामा करने लगा , परंतु इस बार हत्यारोपी पुत्र क्लाईमेट सोरेन को हंगामा सुन रहा नही गया और पहले तो दोनों में काफी बहस हुई और लड़ाई झगड़े हुए , उसके बाद गुस्से में आकर क्लाईमेट ने अपने पिता की सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया , जिसके बाद पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलने पर हत्यारोपी पुत्र क्लाईमेंट सोरेन को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया हैं । वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार शाम सदर अस्पताल भेजा गया , लेकिन देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका , अब शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सुंदरपहाड़ी थाना में इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।