रातू में घर में सोये लोगों पर नशा का स्प्रे छिड़ककर ढाई लाख के जेवर चुराए
झखराटांड़ में विकास साहू के घर में चोरों ने नशा का स्प्रे छिड़ककर चार मई को ढाई लाख के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिया। सुबह परिवार ने देखा कि दरवाजे का ताला और अलमीरा टूटी हुई है। पीड़ित ने रातू थाना...

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झखराटांड़ निवासी विकास साहू के घर में घुसकर चोरों ने नशा का स्प्रे छिड़ककर चार मई को ढाई लाख के जेवरात सहित कई अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी घरवालों को तब हुई जब वे सुबह सोकर उठे। पीड़ित परिवार उठने पर देखा कि दरवाजा का ताला, ट्रंक और अलमीरा टूटा है। जांच करने पर पाया कि चोरों के हाथ मांगटीका, सोना की बाली, नथिया, मंगलसूत्र, पायल बिछिया सहित अलमीरा में रखे पैसे चोर उठा ले गए। चोरों के हाथ आईफोन सहित चार मोबाइल सेट, चार्जर, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और जमीन संबंधी कागजात लगे हैं।
इस संबंध में पीड़ित ने रातू थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई कि पकड़े जाने के भय से चोरों ने सभी सोये हुए लोगों पर नशा का स्प्रे छिड़क दिया, ताकि लोग बेहोश रहे। ज्ञात हो कि क्षेत्र में इन दिनों काफी चोरियां हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।