हवालात में आरोपी के गर्दन काटने के मामले में दरोगा-सिपाही निलंबित
Rampur News - पटवाई थाने में आरोपी काशीराम ने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया। जांच में लापरवाही सामने आई है। आरोपी का...

हवालात में आरोपी द्वारा धारदार हथियार से गला काटने और फिर गाड़ी से कूदकर सिर में ईंट मारने की घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने लापरवाही मानते हुए दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ शाहबाद हर्षिता सिंह को सौंपी गई है। थाने के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए हैं। उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी 35 वर्षीय काशीराम होली पर पटवाई थाना क्षेत्र के गांव सहबिया कलां में अपने साढ़ू ओमप्रकाश के यहां आया था। वह शराब और जुए का आदी बताया गया है। काशीराम ने रुद्रपुर स्थित अपना मकान ओमप्रकाश को 20 लाख रुपये में बेच दिया था।
30 अप्रैल को लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद काशीराम ने ओमप्रकाश पर चाकू से हमला कर दिया था। ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। इसी केस में मामले में रविवार को पटवाई पुलिस आरोपी काशीराम को थाने पकड़कर लाई थी। जिसके बाद उसे पटवाई थाने की हवालात में बंद कर दिया गया था। वहीं, थाने की हवालात में ही उसने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया था। पुलिसकर्मी उसे खून से लथपथ देख उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन,थाने से कुछ ही दूरी पर आरोपी अचानक गाड़ी से कूद गया था और पास रखी ईंटों से अपने सिर पर वार करने लगा। पुलिस ने किसी तरह उसे दोबारा काबू में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन,मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के संज्ञान में आते ही उन्होंने इस प्रकरण की जांच सीओ शाहबाद हर्षिता सिंह को दी थी। इस बीच प्रकरण की प्रारंभिक जांच की तो दरोगा कपिल बालियान और सिपाही सुभाष चंद की लापरवाही सामने आई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गई है। जीडी में दाखिल किए बिना बैठाया रामपुर। पटवाई थाने की हवालात में चाकूबाजी के आरोपी द्वारा धारदार हथियार से अपना गला काटने के बाद मामले की जांच की गई तो सामने आया कि उपनिरीक्षक कपिल बालियान आरोपी को पकड़कर थाने लाए थे। यहां सिपाही सुभाष चंद की निगरानी में बिना आवश्यक कार्यवाही और बिना जीडी में दाखिल किए बैठाया गया। इसके बाद सिपाही सुभाष चंद उसे अकेला बैठा छोड़कर बाहर चले गए, इसी दौरान उसने गले पर प्रहार कर चोटिल कर लिया। -पटवाई में एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें पीड़ित ने अपने साढ़ू पर चाकू से हमला कर दिया था। नामजद तहरीर प्राप्त होने पर थाने लाया गया था। जांच के लिए बैठाया गया था। वहां एक व्यक्ति ने गले पर प्रहार कर लिया। जिसमें वह घायल हो गया। प्रारंभिक जांच कराई गई तो उपनिरीक्षक और थाने में बैठे कर्मचारी की लापरवाही पाई गई। दोनों को दोषी पाते हुए निलंबित किया गया है। घायल का उपचार चल रहा है,वह खतरे से बाहर है। - विद्यासागर मिश्र, एसपी, रामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।