भाकियू ने रहरा बिजलीघर पर पंचायत कर किया प्रदर्शन
Amroha News - हसनपुर। बिजली के लिए भाकियू टिकैत पदाधिकारियों ने सोमवार को रहरा बिजलीघर पर पंचायत कर प्रदर्शन किया। कहा कि गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के सभी बिजलीघरों प

बिजली के लिए भाकियू टिकैत पदाधिकारियों ने सोमवार को रहरा बिजलीघर पर पंचायत कर प्रदर्शन किया। कहा कि गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के सभी बिजलीघरों पर बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। फसल सिंचाई के लिए 14 घंटे बिजली देने की मांग की। नव प्रस्तावित बिजलीघर का निर्माण जल्द कराने व क्षेत्र में जर्जर तारों एवं लाइनों की मरम्मत तत्काल कराने की मांग भी की। पंचायत में मौजूद एक्सईएन ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। वहीं मौके पर मौजूद सहायक अधिकारी चकबंदी इस मौके पर अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को नहीं निपटा सके। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि किसान सघन सहकारी समितियों पर सात प्रतिशत की दर से ब्याज की वसूली की जा रही है जबकि गत वर्षों में महज तीन प्रतिशत ब्याज लिया जाता रहा है।
दढ़ियाल के कंपोजिट विद्यालय परिसर से निकल रही एचटी लाइन को तत्काल हटवाने की मांग भी उठाई। इस दौरान संगठन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह, टीटू त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी, महेश पहलवान, लोकेश ठाकुर, बबली, दिनेश, शीशपाल सिंह, रामवीर, सुरेश, टेकचंद राणा, राजेंद्र, फूल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।