Water Crisis in Bihar Government s Ambitious Scheme Fails to Deliver in Barahat नल-जल योजना बनी मज़ाक, यादव टोला जावातरी में 2 साल से पानी को तरस रहे लोग, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsWater Crisis in Bihar Government s Ambitious Scheme Fails to Deliver in Barahat

नल-जल योजना बनी मज़ाक, यादव टोला जावातरी में 2 साल से पानी को तरस रहे लोग

बरहट । निज संवाददाता सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना प्रखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 6 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
नल-जल योजना बनी मज़ाक, यादव टोला जावातरी में 2 साल से पानी को तरस रहे लोग

बरहट । निज संवाददाता सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना प्रखंड के नुमर पंचायत वार्ड नं-04 यादव टोला जावातरी में मजाक बनकर रह गई है । जहां एक ओर जिला के पदाधिकारी इस योजना की समीक्षा करने तथा पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात करते नहीं थकते वहीं दूसरी ओर गांव के हालात जमीनी हकीकत को उजागर कर रहे हैं।गांव के लोगों का कहना है कि 2 साल से न तो उनके घरों में पानी आ रहा है और न ही कोई अधिकारी इस समस्या के समाधान में रुचि ले रहा है।जबकि इस गांव में 2 हजार से अधिक लोगों की आबादी है।लेकिन

पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले नल-जल योजना के तहत उनके घरों में पाइप तो लगा दिए गए, लेकिन अब तक एक बूंद भी पानी नहीं आया। यहां तक कि लगाए गए नल टूट चुके हैं और किसी का ध्यान इस ओर नहीं है। अधूरा काम कर भाग गया संवेदक - वार्ड सचिव नवल यादव ग्रामीण गौतम कुमार, महेश यादव,चिंटू यादव ,मकेश्वर यादव, अधिक यादव, मंटू यादव, ब्रहमदेव यादव, और नगीना यादव ने बताया कि संवेदक अधूरा काम कर चला गया और कई घरों तक नल का कनेक्शन ही नहीं दिया गया। जिनके घर पानी टंकी के पास है, केवल वहीं कुछ मात्रा में पानी पहुंचता है और वे लोग इसे कृषि कार्यों में इस्तेमाल कर रहे हैं, शेष गांववाले प्यासे हैं। छह महीने पहले नई योजना भी अधर में - ग्रामीणों ने यह भी बताया कि छह महीने पहले एक और नल-जल योजना के तहत बोरिंग कर दो नई टंकियां लगाई गईं थीं, लेकिन उनमें भी अब तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई। हाल ही में आई आंधी-तूफान में एक पानी टंकी क्षतिग्रस्त भी हो गई। वहीं, गांव में मौजूद चापाकल भी गर्मी के कारण जल स्तर नीचे चले जाने से सूख चुके हैं। अधिकारियों से गुहार- गांववालों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नल जल योजना को दुरुस्त कर पानी की आपूर्ति शुरू की जाए। इस संबंध में जब पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रिंस कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संवेदक से बात कर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।