चालक ने रची थी ट्रक लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार
Meerut News - दिल्ली दून हाईवे पर चावल के कट्टों से भरे ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने चालक बिल्लू और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने मोबाइल...

दिल्ली दून हाईवे पर चावल के कट्टों से भरे ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। चालक ने साथियों के साथ ट्रक लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दो टीमें चावल से भरे ट्रक की बरामदगी में लगी है। हरियाणा के डोरा गांव निवासी ट्रक चालक बिल्लू ने बताया था कि सुशांत सिटी के पास कार सवार बदमाशों ने शनिवार रात एफसीआई गोदाम से 404 कुंतल चावल लेकर सरधना ट्रक लेकर निकाला था। चालक ने बताया कार सवार छह बदमाशों ने ट्रक लूट लिया था। चालक और ट्रक मलिक परतापुर थाने पहुंचकर शिकायत की।
पुलिस ने चालक बिल्लू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने साथियों के साथ मिलकर दूसरे ट्रक का नंबर लगाकर एफसीआई गोदाम में एंट्री कर ली। ट्रक चालक ने लूट का ड्रामा रचते हुए चावल का सौदा दिल्ली और बागपत के व्यापारियों से कर दिया। पुलिस ने मोबाइल की सीडीआर और ट्रक चालक की निशानदेही पर दो बदमाशों को पकड़ा। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि चालक और उसके दो साथियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस टीमों को दिल्ली और बागपत भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।