Rudrapur New Cremation Sites Launched at Baikunth Dham with 28 Lakh Investment बैकुण्ठ धाम पर दो नए अन्त्येष्टि स्थल का हुआ लोकार्पण, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRudrapur New Cremation Sites Launched at Baikunth Dham with 28 Lakh Investment

बैकुण्ठ धाम पर दो नए अन्त्येष्टि स्थल का हुआ लोकार्पण

Deoria News - रुद्रपुर नगर के श्मशान घाट बैकुण्ठ धाम पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने 28 लाख की लागत से दो नए अन्त्येष्टि स्थलों का शिलान्यास किया। पहले पक्का घाट न होने के कारण लोगों को बारिश में कठिनाइयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
बैकुण्ठ धाम पर दो नए अन्त्येष्टि स्थल का हुआ लोकार्पण

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर नगर के श्मशान घाट बैकुण्ठ धाम पर सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने 28 लाख की लागत से बने दो नए अन्त्येष्टि स्थल का शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया। चेयरपर्सन सुधा निगम ने कहा कि बैकुण्ठ धाम पर पहले पक्का घाट नहीं होने के कारण लोगों को बरसात के दिनों में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। मेरे पति छट्ठेलाल निगम ने अपने पिछले कार्यकाल में यहां चार पक्का अन्त्येष्टि स्थल के साथ ही आने वाले लोगों के बैठने के लिए भी पक्का इंतजाम किया था। जिसके चलते यहां रुद्रपुर नगर के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग अन्तिम संस्कार के लिए आने लगे।

अब यहां दो और नए अन्त्येष्टि स्थल के बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। इस दौरान सभासद अजय जायसवाल, अंकित मणि त्रिपाठी, सुशील मद्देशिया, सज्जाद अली, जयरतन चौरसिया, उपेन्द्र मास्टर, मुकेश विश्वकर्मा, टिंकू पाण्डेय, भीम सोनकर, पंकज पाण्डेय, सुशील निगम, प्रधान लिपिक रामविनोद शुकल, अय्यूब खां, वृजेश शर्मा, सुभाष यादव, मुन्ना सैनी, राजन सोनकर आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।