Villagers Foil Car Theft Two Arrested While Transporting Goats कार से बकरे ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsVillagers Foil Car Theft Two Arrested While Transporting Goats

कार से बकरे ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा

बड़हरिया, एक संवाददाता। देख अस्पताल प्रशासन ने थाने को सूचना देकर सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी को बुला लिया। बताया जाता है कि रामपुर कोठी गांव के गणेश शर्मा की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को सोमवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 6 May 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
कार से बकरे ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा

बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मंदिर के समीप एक कार से दो बकरा को ले जाते देखकर ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस सहित दो बोका और एक नई कार को थाने में जब्त कर लिया है। बता दें कि बड़हरिया - तरवारा मुख्यमार्ग के शिवधारी मोड़ बाजार के उत्तरपूर्व मुखिया सीताराम पासवान के मकान के पास एक यूपी नंबर की कार में दो बकरा लेकर चार चोर जा रहे थे जिसके एक बच्ची भी थी। कार में अचानक आग लग गई। कार चालक जैसे ही अपनी कार को लेकर पहाड़पुर शिवमन्दिर के पास आग बुझाने की कोशिश की थी कि गाड़ी से धुंआ उठने लगा, जिसको देखकर शिवमन्दिर के पास बैठे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तबतक दो चोर भागने में सफल हुए और दो चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

कार के डिगी के एक बकरा और कार के बीच में एक बकरा था, जिसका मुंह बंधा हुआ था। जिसको देखकर ग्रामीण नाराज हो गए और इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श पाण्डेय उर्फ बिट्टू बाबा ने पुलिस को दी। आदर्श ने बताया कि दर्जनों लोग दोपहर के छाया में मंदिर के पास थे तभी एक कार धुआं देती हुई आई तभी सारे लोग आग बुझाने लगे। भीड़ देख चोर भागने लगे तब ग्रामीण में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर कर दिया । घटना की सूचना पर एसआई अभिषेक कुमार और 112 की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचे कर ग्रामीणों की गुस्सा को शांत किए और कार को थाना ले गए। घटनास्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श पाण्डेय, राजाराम मांझी, पारस मांझी, बिगु मांझी, विक्रमा मांझी, रमन पासवान, राजन पासवान, दयानंद यादव, गुलशन पांडेय दर्जनों ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।