Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAuto Driver Dies in Collision with Pickup Truck in Ratu Two Children Left Behind
रातू में सड़क दुर्घटना में मृत ऑटो चालक की हुई शिनाख्त
रातू के आनंद नगर में सोमवार रात को ऑटो और पिकअप के बीच हुई टक्कर में ऑटो चालक मनदीप सिंह की मौत हो गई। 31 वर्षीय मनदीप औरंगाबाद का निवासी था और वह अपने घर लौट रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने शव को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 07:27 PM

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रिंग रोड आनंद नगर स्थित कचरा डंप के पास सोमवार की रात ऑटो और पिकअप की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गई थी। मृतक 31 वर्षीय मनदीप सिंह औरंगाबाद का निवासी था फिलहाल रातू के आनंद नगर में रहता था। रात में ऑटो लेकर घर लौट रहा था। इसी बीच गलत दिशा से आ रहे पिकअप की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मंगलवार की देर शाम शव घर लाया गया और उसकी अंत्येष्टि की गई मृतक के दो बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।