IRB-3 Camp Prepares Troops for War Readiness in Piparwar-Koylanchal Region युद्ध की तैयारियों को लेकर आईआरबी-3 कैंप में जवानों को किया गया तैयार , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIRB-3 Camp Prepares Troops for War Readiness in Piparwar-Koylanchal Region

युद्ध की तैयारियों को लेकर आईआरबी-3 कैंप में जवानों को किया गया तैयार

पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र के आईआरबी-3 कैंप में सभी जवानों को युद्ध की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। डीएसपी अजय कुमार केसरी ने पुलिस सभा में जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के निर्देश दिए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध की तैयारियों को लेकर आईआरबी-3 कैंप में जवानों को किया गया तैयार

पिपरवार, संवाददाता। युद्ध की तैयारी को लेकर पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के आईआरबी-3 कैंप परिसर में सभी जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया। देश में चल रही वर्तमान स्थिति को देखते हुए आईआरबी- 3 के डीएसपी अजय कुमार केसरी के द्वारा मंगलवार की सुबह पुलिस सभा का आयोजन कर सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को किसी भी स्थिति से निपटाने के लिए पूरी तरीके से तैयार करने को लेकर दिशा- निर्देश दिया गया, इस दौरान उन्होंने सभी जवानों को नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करने, हथियार चलाने का अभ्यास करने समेत अन्य तरह के दिशा- निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि आईआरबी- 3 के जवानों ने असम राइफल्स, सीआरपीएफ समेत अन्य सभी कंपनी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो किसी भी विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहते हैं, उन्होंने कहा कि आईआरबी- 3 के जवान समय-समय पर माकड्रिल करके युद्ध की स्थिति के लिए तैयार रहने के प्रशिक्षित किया जाता है। कोट ----- इंडिया रिजर्व बटालियन के पिपरवार कैंप के प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को समय-समय पर माकड्रिल के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाता है। अजय कुमार केशरी, डीएसपी आईआरबी-3

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।