Haryana Health Director Inspects Quality of Health Services in Faridabad स्वास्थ्य निदेशक ने पीपीपी मोड पर चले केंद्रों नियमित निगरानी के आदेश दिए, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana Health Director Inspects Quality of Health Services in Faridabad

स्वास्थ्य निदेशक ने पीपीपी मोड पर चले केंद्रों नियमित निगरानी के आदेश दिए

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. रत्ना भारती ने फरीदाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने पीपीपी मॉडल के तहत हार्ट सेंटर, डायलिसिस सेंटर और सीटी-एमआरआई सेंटर का दौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 6 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य निदेशक ने पीपीपी मोड पर चले केंद्रों नियमित निगरानी के आदेश दिए

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. रत्ना भारती ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उनके संचालन का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से जिला नागरिक अस्पताल परिसर में स्थापित पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित हार्ट सेंटर, डायलिसिस सेंटर और सीटी-एमआरआई. सेंटर का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन फरीदाबाद डॉ. जयंत आहूजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डॉ. भारती ने इन केंद्रों की कार्यप्रणाली और सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग के मरीज तक उत्कृष्ट और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है।

पीपीपी मॉडल एक सफल प्रयास है। इसकी नियमित निगरानी और मूल्यांकन आवश्यक है। जिसके अंतर्गत जनसामान्य को सुलभ, गुणवत्ता पूर्ण और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ. भारती ने मरीजों से बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली। विशेष रूप से उन्होंने हृदय रोगियों के लिए उपलब्ध उपचार सुविधाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हृदय संबंधी सेवाओं को बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि हार्ट सेंटर जैसी सुविधाएं जीवन रक्षक हैं, और इनका संचालन बेहद जिम्मेदारी और तत्परता से किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले सभी मरीजों का पंजीकरण दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।