Greater Faridabad Societies Prepare for Emergency Mock Drill Training आरडब्ल्यूए भी मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लेंगी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGreater Faridabad Societies Prepare for Emergency Mock Drill Training

आरडब्ल्यूए भी मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लेंगी

फरीदाबाद में जिला प्रशासन और ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटीयों द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार और रविवार को होने वाली इस मॉकड्रिल में सरकारी तंत्र अपनी भूमिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 6 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
आरडब्ल्यूए भी मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लेंगी

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन के अलावा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बहुमंजिला वाली सोसाइटी की आरडब्ल्यूए भी मॉकड्रिल के जरिये आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण देंगी। ग्रेटर फरीदाबाद की कई सोसाइटी शनिवार या रविवार को मॉकड्रिल की तैयारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर मॉकड्रिल के जरिये अपने तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इसमें पूरा सरकारी तंत्र अपनी भूमिका निभाता नजर आएगा। मॉक ड्रिल के दौरान उजागर होने वाली कमियों को दूर किया जाएगा। केंद्र सरकार की इस मॉक ड्रिल में ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी भी अपना योगदान देंगी। बता दें कि स्मार्ट सिटी में 80 से अधिक बहुमंजिला इमारतों वाली सोसाइटी हैं और इनमें दो लाख से अधिक परिवार रहते हैं।

इन 80 में से करीब 50 से अधिक सोसाइटी में बेसमेंट बने हुए हैं। इन बेसमेंट को बंकर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। ग्रेटर फरीदाबाद की आरडब्ल्यूए अपनी सोसाइटी के निवासियों को बताएंगी कि किस प्रकार आपात स्थिति में खुद और अन्य को बचाकर कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचना है। ग्रेटर फरीदाबाद की अधिकतर सोसाइटी सोसाइटी रविवार या शनिवार को मॉकड्रिल की योजना बना रही हैं। हमारे पास बेसमेंट हैं और यह एक अच्छे बंकर के रूप में कार्य कर सकते हैं। आपात स्थिति में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इसकी पूरी जानकारी मॉकड्रिल में सोसाइटीवासियों को देंगे। यदि जिला प्रशासन हमारे यहां मॉकड्रिल कराती है तो उसका स्वागत है। -रणमीक चहल, उपाध्यक्ष, प्रिंसेस पार्क सोसाइटी हम शनिवार या रविवार को मॉकड्रिल आयोजित करेंगे। इसके लिए विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा। -अवनींद्र दत्त तिवारी, प्रधान, बीपीटीपी एलीटी प्रीमियम सेक्टर-84

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।