ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा के डुमरी खुर्द की करिश्मा देवी ने अपने पति अरुण कुमार भारती और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। करिश्मा का आरोप है कि उसे मायके से दो लाख रुपये और एक बाइक...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के डुमरी खुर्द निवासी करिश्मा देवी ने देहज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि उसकी तीन वर्ष पूर्व डुमरी खुर्द निवासी अरुण कुमार भारती से शादी हुई। उसके पति अरुण कुमार भारती, ससुर मालक चन्द भारती, सास शकुंतला देवी, ननद किरन, ममता, काजल सभी लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। अपने मायके से दो लाख रुपये नगद और एक बाइक लाने के लिए दबाव बना रहे थे। दहेज नहीं लाने पर कई बार मारपीट चुके हैं, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।
ठीक से रखने की बात कहकर लाते हैं। कुछ दिन बाद मारपीट शुरू कर देते हैं। दो दिन पूर्व सभी लोग मिलकर मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। उसकी बहुत ही दयनीय दशा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।