विद्यार्थियों को सही पोषण पर दी गई जानकारी
रांची में एसएस मेमोरियल कॉलेज में स्वास्थ्य और पोषण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने बताया कि गलत खान पान के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 07:37 PM

रांची, वरीय संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में स्वास्थ्य और पोषण जागरुकता कार्यक्रम मंगलवार को हुआ। विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य, पोषण और हमारा खान पान विषय पर जानकारी साझा की गई। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जागरुकता के अभाव में हम सभी गलत खान पान को अपना चुके हैं, जिसका दूरगामी प्रभाव देखने को मिलता है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार विशाल, महिला रोग विषेषज्ञ डॉ अंशु अग्रवाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर डॉ अपूर्वा सौरव, डॉ रुकैया परवीन, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ उषा कीड़ो, डॉ प्रांजल शाह, डॉ लक्ष्मी कुमारी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।