India Prepares for Civil Safety Drills Amidst Rising Tensions with Pakistan सायरन या ब्लैकआउट होने पर घबराएं नहीं, अलर्ट होना है..., Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIndia Prepares for Civil Safety Drills Amidst Rising Tensions with Pakistan

सायरन या ब्लैकआउट होने पर घबराएं नहीं, अलर्ट होना है...

Bahraich News - बहराइच में, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी की है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। NCC और NSS छात्रों ने रिहर्सल किया है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 6 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
सायरन या ब्लैकआउट होने पर घबराएं नहीं, अलर्ट होना है...

बहराइच, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब देने की तैयारी है। जिसे लेकर सरकार को आम लोगों की सुरक्षा की चिंता है। इसी को लेकर जनमानस को अलर्ट किया जा रहा है। सतर्कता और सुरक्षा को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। सरकार की इस पहल पर जिले भर में विभिन्न संगठनों और स्कूल कालेजों में एनसीसी, एनएसएस छात्रों ने रिर्हसल किया। दरअसल 54 साल बाद इस तरह मॉक ड्रिल हो रही है जिससे काफी लोग अनजान हैं। इससे पहले 1971 में मॉक ड्रिल हुई थी।

जब भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ था। इसके बाद अब यानी 54 वर्षों बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन के बीच राज्यों में मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। इस माक ड्रिल का मकसद आपातकालीन स्थिति होने पर नागरिक सुरक्षा को लेकर चौकसी के बारे में सचेत करने का है। मॉक ड्रिल के साथ एनसीसी और एनएसएस के साथ अन्य संगठन नागरिक सुरक्षा से लोग आम पब्लिक के बीच जाएंगे और उन्हें बिना घबराए बचाव करने के उपाय बताएंगे। सेना के पूर्व अधिकारी दलजीत कुमार का कहना है कि इसमें युद्ध में होने वाली घटनाओं को लेकर माहौल के बारे में जानकारी दी जाती है। ताकि इमरजेंसी होने पर नागरिक खुद को सुरक्षित करने के साथ अन्य लोगों की भी मदद करें, इसे लेकर प्रशिक्षित किया जाता है। खासतौर से हवाई हमलों से बचाव को लेकर लोगों को अघिक अलर्ट किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।