Youth Beaten for Opposing Sound Machine Theft in Nazarganj Village साउंड मशीन ले जाने का विरोध करने पर युवक को पीटा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsYouth Beaten for Opposing Sound Machine Theft in Nazarganj Village

साउंड मशीन ले जाने का विरोध करने पर युवक को पीटा

Kausambi News - संदीपन घाट थाने के नजरगंज गांव में एक युवक को जबरन साउंड मशीन ले जाने का विरोध करने पर दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 6 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
साउंड मशीन ले जाने का विरोध करने पर युवक को पीटा

संदीपन घाट थाने के नजरगंज गांव में मंगलवार सुबह जबरन साउंड मशीन ले जाने का विरोध करने पर दबंग ने साथियों संग मिलकर युवक को जमकर पीट दिया। पीड़ित ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पट्टी परवेजाबाद गांव निवासी संजय कुमार पुत्र बंशीलाल डीजे संचालक है। उसने बताया कि उसका साउंड-लाइट सिस्टम मंगलवार सुबह नजरगंज में खड़ा था। इसी दौरान मलाक नागर गांव का एक दबंग अपने दस साथियों के साथ वहां पहुंचा और जबरन उसकी साउंड मशीन खोलकर ले जाने लगा। लोगों ने उसे मना किया मगर वह नहीं माना।

विरोध करने पर उसने साथियों संग मिलकर उसे जमकर पीट दिया। पीड़ित ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर पाकर पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।