3 year old girl was raped in school mother filed complaint after seeing blood coming out of her private part स्कूल में तीन साल की बच्ची से रेप, प्राइवेट पार्ट से खून निकलता देख मां के उड़े होश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News3 year old girl was raped in school mother filed complaint after seeing blood coming out of her private part

स्कूल में तीन साल की बच्ची से रेप, प्राइवेट पार्ट से खून निकलता देख मां के उड़े होश

अलीगढ़ में मंगलवार को मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तबीयत बिगड़ने पर बच्ची को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Pawan Kumar Sharma अलीगढ़Tue, 6 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में तीन साल की बच्ची से रेप, प्राइवेट पार्ट से खून निकलता देख मां के उड़े होश

यूपी के अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में मंगलवार को मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तबीयत बिगड़ने पर बच्ची को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

आगरा रोड स्थित एक मोहल्ला की रहने वाली महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनकी तीन साल की बेटी आगरा रोड स्थित निजी स्कूल में प्ले ग्रुप में पढ़ती है। रोजाना की तरह मंगलवार की दोपहर वह बेटी को स्कूल लेने गई थी। बेटी चल नहीं पा रही थी। वह बेटी को गोद में लेकर घर आ गई। बेटी के कपड़े बदले तो वह खून से लथपथ थी। प्राइवेट पार्ट से खून रिसता नजर आया। कुछ हिस्से पर खून सूख चुका था।

पेट में दर्द की शिकायत बता रही थी। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन बेटी को स्कूल लेकर पहंचे तो स्कूल प्रबंधन कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सका। बच्ची को परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां से दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 65(2) व पॉक्सो के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:सगाई के दिन दूल्हे की खुली पोल, लड़की वालों के सामने आ धमकी पुरानी गर्लफ्रेंड
ये भी पढ़ें:बारात निकलने से पहले मत्था टेकने निकला था दूल्हा, रास्ते में डंपर ने रौंदा

मां का आरोप घटना छिपाने में लगा स्कूल प्रबंधन

मां का आरोप है कि वह बेटी को लेकर स्कूल पहुंची तो उन्होंने पूरा वाकया स्कूल स्टाफ को बताया। इस पर वह लीपापोती करने लगे। प्रबंधन ने कहा कि गिरने से बच्ची के चोट लग गई होगी। मां ने बच्ची के अंदरुनी वस्त्रों के बारे में पूछा तो कहा वह सुरक्षित रखें हैं। कल मिल जाऐंगे।

स्कूल पहुंचकर एफएसएल ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही सीओ समेत पुलिस फोर्स स्कूल पहुंच गया। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।