Weather Changes Cause Concern for Weddings in Pratapgarh छाए रहे बादल, पछुआ चलने पर घटी उमस, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsWeather Changes Cause Concern for Weddings in Pratapgarh

छाए रहे बादल, पछुआ चलने पर घटी उमस

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मौसम में बदलाव के कारण लोगों में चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को बादल छाए रहने के बाद अचानक तेज धूप आई। पछुआ हवा के चलने से उमस कम हुई, लेकिन शादी वाले घरों के लोग आंधी और बारिश को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 6 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
छाए रहे बादल, पछुआ चलने पर घटी उमस

प्रतापगढ़, संवाददाता। मौसम में बदलाव के बीच मंगलवार को सुबह से आसमान में छाए बादल दोपहर में बिखर गए। इससे तेज घूप लोगों को झुलसाने लगी। हालांकि देर शाम पछुआ हवा चलने से उमस कम हो गई। पछुआ हवा चलने से बादल भी छंट गए। गर्मी के मौसम में बादल लगातार डरा रहे हैं। रविवार को रिमझिम बारिश के बाद सोमवार को भी पुरवा हवा से उमस बरकरार रही। मंगलवार सुबह से बादल छाए तो देर तक धूप नहीं निकली। दोपहर बाद अचानक पछुआ हवा चलने से बादल बिखरे तो तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। देर शाम पछुआ हवा चलने से उमस भी कम हो गई।

मौसम में लगातार बदलाव से शादियों वाले घर के लोग खौफजदा हैं। शहर से गांव तक लोग मैरेज हाल में शादियां कर रहे हैं लेकिन कई लोग अपने घर पर ही आयोजन कर रहे हैं। ऐसे में लोग आंधी, तूफान और बारिश को लेकर खौफ में हैं। उनका कहना है कि आंधी आने की दशा में शादी की रंगत उड़ जाएगी। बारातियों के साथ ही घरातियों को भी भारी परेशानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।