लैब की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला
ग्रेटर नोएडा। कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के पतंजलि सभागार में लैब में

ग्रेटर नोएडा। कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के पतंजलि सभागार में लैब में गुणवत्ता प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया गया। डॉ नीना वर्मा ने गुणवत्ता मैनेजमेंट एवं लैब को एनएबीएल द्वारा प्रमाणीकरण प्राप्त करने के लिए आवश्यक तैयारियों के विषय में विस्तार से बताया एवं लैब का भ्रमण कर आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. आरके गुप्ता एवं डॉ शिवानी कल्हन ने स्मृति चिह्न देकर डॉ नीना वर्मा को सम्मानित किया। निदेशक ने संस्थान की सभी लैब को एनएबीएल द्वारा प्रमाणीकरण कराए जाने का आह्वाहन किया। इस दौरान कार्यक्रम में पैरामेडिकल की बीएमआरआईटी के छात्र छात्राओं द्वारा विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।