Murder Investigation Five Suspects Arrested in Mahesh Kumar Case in Kubhara Village किसान की हत्या में कई संदिग्ध हिरासत में, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder Investigation Five Suspects Arrested in Mahesh Kumar Case in Kubhara Village

किसान की हत्या में कई संदिग्ध हिरासत में

Lucknow News - - नगराम के कुबहरा गांव में किसान की हत्या का मामला नगराम, संवाददाता। नगराम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
किसान की हत्या में कई संदिग्ध हिरासत में

नगराम के कुबहरा गांव में किसान महेश कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत कई संदग्धों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। उधर, पोस्टमार्टम में गला घोंटने के साथ ही सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किए जाने की भी पुष्टि हुई है। सिर पर चोट के निशान मिले हैं। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि संदिग्धों और आरोपितों से पूछताछ जारी है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सोमवार सुबह कुबहरा गांव के बाहर सहजराम की कब्र के पास महेश कुमार का शव पड़ा मिला था।

तीन साल पहले सहजराम का शव फंदे पर लटका मिला था। पास से बरामद सुसाइडनोट में महेश और उसकी पत्नी पर आरोप लगाया गया था। इस मामले में पुलिस ने महेश और उसकी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। महेश की पत्नी ने उसी आधार पर सहजराम के बेटे शिवा, पत्नी विनीत, बेटी रेशमा के अलावा रामदीन, सुरेंद्र समेत अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।