Mysterious Death of 18-Year-Old Girl Found in Pond Sparks Investigation in Aurai पोखर में उपलाता मिला युवती का शव, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMysterious Death of 18-Year-Old Girl Found in Pond Sparks Investigation in Aurai

पोखर में उपलाता मिला युवती का शव

औराई के रामपुर चौक स्थित तालाब में मंगलवार शाम 18 वर्षीय राधा कुमारी का शव मिला। वह तीन दिन से लापता थी और उसकी पहचान बलभद्रपुर गांव की निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
पोखर में उपलाता मिला युवती का शव

औराई, एसं। थाना क्षेत्र के रामपुर चौक स्थित तालाब में मंगलवार शाम एक युवती का शव उपलाता मिला। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकाल कर छानबीन की। इसमें युवती की पहचान बलभद्रपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र महतो की पुत्री राधा कुमारी (18) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव की हालत खराब हो गई थी। शव फुल कर पानी में उपला रहा था। बताया कि राधा ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी।

वह तीन दिनों से घर से लापता थी। मामले में घर वालों ने कोई सूचना थाने में नहीं दी थी। मौके पर पहुंचे दारोगा रौशन मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पुलिस हत्या, आत्महत्या, हॉरर किलिंग समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा। मामले में किसी ने आवेदन नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।