Illegal Plotting Investigation ADM Orders Construction Halt Amid Stamp Theft Allegations एडीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर लगाई रोक, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Plotting Investigation ADM Orders Construction Halt Amid Stamp Theft Allegations

एडीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर लगाई रोक

Shahjahnpur News - ददरौल में एडीएम अरविंद कुमार ने अवैध प्लाटिंग का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। यह क्षेत्र बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया था, फिर भी जमीन माफिया ने प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना की। एक पार्षद...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 7 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर लगाई रोक

ददरौल। खन्नौत नदी किनारे स्थित अवैध प्लाटिंग का मंगलवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि, जब तक पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य या प्लाटिंग न की जाए। यह वही इलाका है जिसे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया था। तत्काल प्रभाव से प्लाटिंग पर रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद, जमीन माफिया खुलेआम प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना कर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, इस अवैध प्लाटिंग में सत्ता पक्ष से जुड़े एक पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है।

इस पूरे मामले में स्टाम्प चोरी जैसे गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। स्टांप चोरी जैसे गंभीर मामले सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। स्टांप चोरी का मामला राजस्व हानि की ओर इशारा कर रहा है। एडीएम अरविंद कुमार का कहना है कि, प्रशासन इस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रहा है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।