Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsEmergency Preparedness Meeting Held in Urai Under DM Rajesh Kumar Pandey
मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर हुई बैठक, दिए दिशा निर्देश
Orai News - उरई में डीएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। सभी विभागों के अधिकारियों को गंभीरता से तैयारी...
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 7 May 2025 01:55 AM

उरई। डीएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर बैठक भी आयोजित की गई जिसमें सभी विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इसको गंभीरता से लें और आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को परखें और आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की चूक न की जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने भी इस बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस मौके पर सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास, एडीएम न्यायिक योगेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।