एआरपी के 82 पद, सिर्फ 23 मास्साब ही परीक्षा में पास
Balia News - बलिया में बेसिक शिक्षा परिषद के 82 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) पदों के लिए 120 शिक्षकों ने आवेदन किया। इनमें से 92 ने परीक्षा दी, और केवल 23 शिक्षक साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण हुए। माइक्रो टीचिंग...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के लिए कुल रिक्त 82 पदों के सापेक्ष महज 23 गुरुजी ही साक्षात्कार तक का सफर तय कर पाए हैं। सात मई को यानि आज इन सफल शिक्षकों का साक्षात्कार विकास भवन पर होगा। छह मई को विकास भवन पर आयोजित माइक्रो टीचिंग में शामिल 68 अभ्यर्थियों में से महज 23 शिक्षक ही उत्तीर्ण हो सके। इसके पहले 120 आवेदन करने वाले शिक्षकों में से कुल 92 लिखित परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 68 शिक्षक माइक्रो टीचिंग के लिए चयनित हो सके थे। इस तरह एआरपी के 82 पदों के लिए आवेदन करने वाले 120 शिक्षकों में से महज 23 ही एआरपी होने की दौड़ में शेष बचे हैं ।
मंगलवार को विकास भवन पर आयोजित माइक्रो टीचिंग में विज्ञान में 15 में तीन, हिन्दी में 7 में दो, अंग्रेजी में 6 में तीन, गणित में 18 में 11 तथा सामाजिक विज्ञान में 22 में चार शिक्षक सफलता सूची में शामिल हो सके। इस तरह 68 में कुल 45 गुरुजी लोग फेल हो गए। बहरहाल इतनी बड़ी संख्या में गुरुजी लोगों का फेल होना भी विभागीय गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि जिले के बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में सपोर्टिव सुपरविजन के लिए चयनित होने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का कार्यकाल पूरा होने के बाद 31 मार्च को उनको कार्यमुक्त कर दिया गया था। अब नए सिरे से एआरपी की चयन प्रक्रिया चल रही है। जनपद में कुल 82 पद पर चयन किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।