जिले में आज कराई जाएगी मॉकड्रिल
Orai News - भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर, गृह मंत्रालय के निर्देश पर उरई जिला प्रशासन मॉकड्रिल की तैयारी कर रहा है। इस मॉकड्रिल में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा।...

उरई। भारत एवं पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन मॉकड्रिल तैयारी में जुट गया है। बुधवार को मॉकड्रिल के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा साथ ही नागरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसमें एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। भारत एवं पाकिस्तान सीमा पर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं। उसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए जनपद में तैयारी को परखा जाएगा और आम नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
संकटकालीन स्थिति से निपटने के लिए आम नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट के तहत बिजली आपूर्ति भी बंद की जाएगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मॉकड्रिल की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें बड़ी संख्या में होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस के साथ ही तमाम स्कूल कॉलेज के साथ छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इस दौरान प्रमुख कारखाने एवं ठिकानों को सुरक्षित और छुपाने की तुरंत व्यवस्था की जाएगी। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि मॉकड्रिल को गंभीरता से लें जिससे आपात परिस्थिति पर तत्काल प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। मॉकड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के सायरन बजाए जाएंगे और ब्लैकआउट की व्यवस्था होगी साथी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को कैमोफ्लोज की भी व्यवस्था की जाएगी साथ इसका अभ्यास भी कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।