Allegations of Land Grabbing in Shahjahanpur Local Resident Seeks Action Against Planners चकमार्ग की सरकारी जमीन हड़पने की एडीएम से की शिकायत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAllegations of Land Grabbing in Shahjahanpur Local Resident Seeks Action Against Planners

चकमार्ग की सरकारी जमीन हड़पने की एडीएम से की शिकायत

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के लौका गांव में सुनील कुमार सिंह ने प्लाटिंग कर सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में अपर जिलाधिकारी को शिकायत दी है। उन्होंने जान और परिवार के खतरे की बात भी कही है। सुनील ने अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 7 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
चकमार्ग की सरकारी जमीन हड़पने की एडीएम से की शिकायत

शाहजहांपुर,संवाददाता। लौका गांव में प्लाटरो द्वारा देव स्थान और चकमार्ग की सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर जमीन हड़पने के आरोप के साथ अपर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत पींग गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने की है। उनसे इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। पत्र में सुनील कुमार सिंह ने लोगों से खुद की और परिवार की जान को खतरा भी बताया है। बताते हैं कि सुनील ने अधिकारी को मामले से संबंधित कुछ साक्ष्य भी सौंपे हैं। बताते हैं कि 2023 में जिस जमीन को बाढ़ग्रस्त घोषित कर उस पर निर्माण और नक्शा पास न होने आदेश दिए गए थे, उस जमीन पर निर्माण कार्य भी हो रहे हैं।

पींग गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने सोमवार ने अपर जिलाधिकारी को एक पत्र देते हुए बताया तहसील व परगना सदर में लौका गांव में गाटा संख्या 266 रकवा 1.5050 हेक्टेयर की 5 करोड़ 87 लाख 50 हजार में एक करोड़ अग्रिम देकर 0.7637 हेक्टेयर आवासीय भूमि का 27 दिसम्बर 2023 को नोटरी एग्रिमेंट किया गया (जिसकी सत्यता सम्बंधित नोटरी एडवोकेट से की जा सकती है) वही 0.7637 हेक्टेयर आवासीय भूमि की अलग से प्लाटिंग करके गैर प्रमाणित नक़्शे के अनुसार विक्रय किया जा रहा है। जिसमे गाटा संख्या 265 देवस्थान तथा गाटा संख्या 264 चकमार्ग/रास्ता है। दोनों ही गाटा संख्या को भी प्लाटिंग में शामिल कर लेखपाल की मिलीभगत से बेच दिया गया है। वहीं गाटा संख्या 266 के पूर्वी दिशा में चकमार्ग, रास्ता होने के कारण पूर्वी दिशा के आवासीय भूखंडों के दोनों ओर रास्ते का स्टाम्प शुल्क की देयता बनती है। चूंकि गाटा संख्या चकमार्ग, रास्ता को गाटा संख्या 266 में मिला लिया गया और रास्ता एक ही तरफ दिखाया गया है। स्टाम्प शुल्क की चोरी की गयी है। जिसे भी बसूला जाये एवं पूर्वी दिशा के समस्त बैनामे अपास्त किये जायें । शिकायत कर्ता ने बताया कि उसकी ससुराल नई बस्ती रेती में है। उसका बेटा अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करता है। ऐसे में उसे और उसके परिवार को जान माल का खतरा है बना हुआ है। जब से शिकायत कर्ता ने देव स्थान एवं चकमार्ग को खाली कराने की बात कही है। तब से उसे लगातार जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।