Rising Popularity of BH Series Vehicle Registration Numbers in Noida जिले में भारत सीरीज के नंबर वाहन मालिकों की पहली पसंद बने, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsRising Popularity of BH Series Vehicle Registration Numbers in Noida

जिले में भारत सीरीज के नंबर वाहन मालिकों की पहली पसंद बने

-2021-22 में 21 लोगों ने बीएच सीरीज के नंबर बुक कराए थे -2024-25 में

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 6 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
जिले में भारत सीरीज के नंबर वाहन मालिकों की पहली पसंद बने

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में भारत सीरीज (बीएच) के नंबर लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। बीते वित्तीय वर्ष में इन नंबरों की बुकिंग आकर्षक नंबरों के आसपास रही थी। यह नंबर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अक्सर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते रहते हैं। उन्हें बार-बार वाहन का पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होती है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 बीएच सीरीज के नंबर वाहनों के लिए पंजीकृत किए गए थे। वर्ष 2022-23 में यह संख्या 958 रही थी। वहीं, वर्ष 2023-24 में 1745 और वर्ष 2024-25 में 2157 बीएच सीरीज के नंबर पंजीकृत हुए हैं।

वहीं बुकिंग के मामले में काफी मांग में रहने वाले आकर्षक नंबर 2024-25 में बीएच सीरीज के लगभग बराबरी पर आ गए थे। इस वर्ष में 2165 आकर्षक नंबर बुक हुए थे। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि बीएच सीरीज के नंबर वाहन मालिकों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। चार साल में इनकी बुकिंग में कई गुना तक की वृद्धि हुई है। यह एक खास तरह की नंबर प्लेट है जो पूरे भारत में मान्य होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार, बैंक, रक्षा, प्रशासनिक सेवाओं आदि में काम करने वाले लोग इन नंबरों को वाहन के लिए पंजीकृत करा सकते हैं। इसके अलावा सेना, अर्धसैनिक बल आदि के कर्मचारी और निजी कंपनियों के ऐसे कर्मचारी जिनके कार्यालय कम से कम चार राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में हैं वे इन नंबरों को प्राप्त कर सकते हैं। --------- परिवहन विभाग जारी करता है नंबर- परिवहन विभाग के अनुसार सभी जरूरी दस्तावेज लेकर वाहन मालिक को परिवहन विभाग कार्यालय में पहुंचना होता है, जहां से कागजातों की जांच के बाद भारत सीरीज का नंबर जारी किया जाता है। बीएच नंबर प्लेट को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 28 अगस्त 2021 को लागू किया था। ------- दो पहिया वाहनों के लिए भी लोग ले रहे बीएच सीरीज के नंबर परिवहन विभाग के अनुसार कार की नहीं दो पहिया वाहनों के लिए भी लोग बीएच सीरीज के नंबर ले रहे हैं। वर्ष 2024-25 में बुक हुए 2157 नंबरों में से 2021 नंबर कार के लिए और 135 नंबर बाइक के लिए लोगों ने बुक कराएं थे। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि लोग बाइक के लिए भी बीएच सीरीज के नंबर ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नंबर जारी करने के लिए बाइक और कार, दोनों तरह के वाहनों के लिए नियम एक समान है। इनके लिए प्रक्रिया में भी कोई बदलाव नहीं है। ---------- चार साल में बुक हुए बीएच सीरीज के नंबर- वर्ष भारत सीरीज 2021-22 21 2022-23 958 2023-24 1745 2024-25 2157

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।