Power Employees Protest Against Privatization and Mismanagement in Lucknow बिजली जूनियर इंजीनियरों ने शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Employees Protest Against Privatization and Mismanagement in Lucknow

बिजली जूनियर इंजीनियरों ने शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया

Lucknow News - लखनऊ में, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने शक्ति भवन में प्रदर्शन किया। उन्होंने ऊर्जा प्रबंधन पर निजीकरण थोपने और भ्रामक आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
बिजली जूनियर इंजीनियरों ने शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने मंगलवार को शक्ति भवन मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जेई संगठन के केंद्रीय महासचिव बलवीर यादव ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन भ्रामक आंकड़े पेश करके निजीकरण थोपा रहा हैं। आगरा का टोरंट पावर के निजीकरण का मॉडल विफल रहा। उससे 275 करोड़ का नुकसान विभाग को हुआ है। लगभग 25 हजार संविदा कर्मचारियों को विभाग से हटाकर उपभोक्ता सेवा को प्रभावित करने का कार्य ऊर्जा प्रबंधन ने किया है। भीषण गर्मी में विद्युत कार्मिकों को कार्य वहिष्कार के लिए ऊर्जा प्रबंधन बाध्य कर रहा हैं। तकनीकी कर्मचारी एकता संघ प्रदेश अध्यक्ष विभांशु कुमार सिंह ने बताया कि बिना संसाधन दिए फेशियल अटेंडेंस पर वेतन रोकना कर्मचारियों का उत्पीड़न है।

इस मौके पर संजय यादव, धर्मेंद्र शर्मा सहित कई कर्मचारी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।