Lawyer Loses Bag with Cash and E-Stamp Worth Over 14 Lakhs at Civil Lines Tea Stall अधिवक्ता का नकदी और स्टांप से भरा बैग गायब, केस दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLawyer Loses Bag with Cash and E-Stamp Worth Over 14 Lakhs at Civil Lines Tea Stall

अधिवक्ता का नकदी और स्टांप से भरा बैग गायब, केस दर्ज

Moradabad News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता का लाल रंग का बैग गायब हो गया, जिसमें 3 लाख रुपये की नकदी और 14 लाख से अधिक के ई-स्टांप थे। अधिवक्ता जीशान अली ने कैंटीन संचालक दिनेश गुप्ता के खिलाफ चोरी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 6 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता का नकदी और स्टांप से भरा बैग गायब, केस दर्ज

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कचहरी के पास स्थित चाय की कैंटीन से अधिवक्ता का तीन लाख की नकदी और 14 लाख रुपये से अधिक कीमत के ई-स्टांप से भरा बैग गायब हो गया। अधिवक्ता ने कैंटीन संचालक पर चोरी का केस दर्ज कराया है। मूंढापांडे के गांव सिहोरा बाजे निवासी अधिवक्ता जीशान अली ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 11 अपैल को वह गांव से अपनी बाइक से कचहरी आए थे। साथ में लाल रंग का बैग ले रखा था, जिसमें 14 लाख 21 हजार 500 रुपये के ई-स्टांप, बैनामों की रशीद शुल्क के तीन लाख रुपये नकद रखे थे।

पर्स उसी में रखा था, जिसमें पहचान पत्र आदि थे। दोपहर करीब 12:20 बजे कचहरी में ढाल पर अभियोजन कार्यालय के सामने स्थित कैंटीन में चाय पीने बैठ गए। उसी दौरान एक कॉल आई तो अचानक चैम्बर पर जाना पड़ गया। चैम्बर में पहुंचे तो पता चला कि उनका लाल रंग का बैग दुकान पर ही छूट गया। आनन-फानन में दुकान पर गए लेकिन बैग वहां नहीं मिला। अधिवक्ता जीशान अली के अनुसार कैंटीन संचालक दिनेश गुप्ता से बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। जबकि जिस समय वह दुकान पर थे उस समय वहां दिनेश गुप्ता के अलावा ओर कोई नहीं था। तहरीर में अधिवक्ता ने दावा किया कि उन्हें विश्वास है कि बैग और उसमें रखी नकदी और स्टांप दुकानदार के ही पास है। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर कैंटीन संचालक दिनेश गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।