जुआ खेलने से मना करने पर महिला के साथ अभद्रता मुकदमा दर्ज
Badaun News - फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सिसरका में एक महिला ने जुआ खेलने से मना किया, जिसके कारण उसके परिवार पर हमला किया गया। आरोप है कि युवक विजय ने महिला के पति को जुआ खेलने के लिए बुलाया, और विरोध करने पर...

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सिसरका में एक महिला द्वारा जुआ खेलने से मना करना भारी पड़ गया। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने महिला के पति को जुआ खेलने के लिए बुलाया, और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे व उसके परिवारजनों को गाली-गलौज करते हुए मारपीट का शिकार बनाया गया। पीड़िता ममता पत्नी अरविंद कुमार निवासी ने थाना फैजगंज बेहटा में दी गई तहरीर में बताया कि पांच मई को दोपहर एक बजे के करीब गांव के विजय पुत्र सत्यपाल उसके पति को जुआ खेलने के लिए बुलाकर तालाब किनारे ले गया। जब उसने इसका विरोध किया तो विजय व उसके परिजन गोविंद, देवेंद्र पुत्रगण सत्यपाल और सत्यपाल पुत्र स्व. बनवारीलाल ने मिलकर ममता, उसके पति अरविंद, जेठ संतोष कुमार, जेठानी राजकुमारी, सास ज्ञानवती और जेठ के बेटे जय जयराम के साथ गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड से मारपीट की।
आरोप है कि मारपीट के दौरान विजय ने ममता के साथ अभद्रता की। पीड़िता के अनुसार घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल गए। इसके बाद ममता ने रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।