गिद्दी अस्पताल में एनीमिया जांच शिविर का आयोजन
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में मंगलवार को सीएसआर के तहत एनीमिया जांच शिविर का आयोज

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में मंगलवार को सीएसआर के तहत एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 31 रोगियों का रक्त नमूना लिया गया है। जिसमें 17 रोगी एनीमिया से पीड़ित पाए गए हैं। एएमओ डॉ जेडआई खान के देख रेख में जांच किया गया। इसके बाद डॉ खान ने बताया आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में एनीमिया से पीड़ित रोगियों को मुफ्त में दवाइयां प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया ग्रसित मरीज एकेसी से दवा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने शिविर में आए मरीजों को रोग से बचने के लिए बेहतर खान-पान और जीवन शैली के लिए सलाह दिया है।
शिविर को सफल बनाने में एकेसी के संबंधित कर्मचारियों ने योगदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।