बीडीओ ने योजनाओं का किया निरीक्षण
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया ने मंगलवार को विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण की।

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुप्रिया मंगलवार को विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण की। डाड़ी बीडीओ ने हुवाग, बलसगरा और होन्हेमोढ़ा पंचायत सचिवालय और इन पंचायतों में योजनाओं का औचक निरीक्षण की। प्रखंड विकास पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में हुआग, बलसगरा के ज्ञान केंद्र, पंचायत सहायता केंद्र की वस्तु स्थिति की जांच की। बीडीओ ने पंचायत सचिवालय में कार्य निरीक्षण के साथ कर्मियों की उपस्थिति पंजी, रोकड़ पंजी, योजना पंजी, 15वें वित मनरेगा से संबंधित अभिलेख, आगत निर्गत पंजी मनरेगा 15 वें वित योजनाओं का भौतिक रूप से जांच किया। जिसमें हुआग का रोकड़ पंजी अद्यतन, 15 वें वित का योजना पंजी पूर्ण रूप से अद्यतन और पंचायत सहायता केंद्र क्रियाशील नहीं पाया गया।
मनरेगा रिकॉर्ड में कुछ त्रुटियां पाई गई। हुवाग में चयनित मिट्टी मोरम पथ का निरीक्षण किया गया जहां 8 मजदूर उपस्थित पाए गए। इसके बाद बीडीओ ने मनरेगा को अपनी उपस्थिति में कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया। प्राप्त त्रुटियों को सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित संबंधित कर्मियों और मुखिया को किया गया। निरीक्षण के दौरान बीपीओ, एई, जीपीएस, जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।