Violent Dispute Over Old Grudge in Kevta FIR Filed Against Two Brothers महिला की पिटाई मामले में दो के खिलाफ केस, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsViolent Dispute Over Old Grudge in Kevta FIR Filed Against Two Brothers

महिला की पिटाई मामले में दो के खिलाफ केस

Sonbhadra News - घोरावल के केवटा में पुरानी रंजिश के कारण दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई। एक दम्पति घायल हो गए। महिला की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 6 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
महिला की पिटाई मामले में दो के खिलाफ केस

घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवटा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद व मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से दम्पति घायल हुए हैं। महिला की तहरीर पर विपक्ष के दो सगे भाइयों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि केवटा गांव की लीलावती ने तहरीर देकर बताया है कि गांव के जितेंद्र व उसका भाई अजित उर्फ जाटे ने पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें गाली गलौज देने लगा और विवाद करने लगा। देवर मनोज ने मना किया तो उनसे मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने देवरानी सीता पहुंची तो उससे भी विपक्षी ने मारपीट किया।

आरोपितों ने अपशब्दों का प्रयोग कर लात घूसा लाठी डंडे से मारपीट किया। घर के अन्य लोग जुटने लगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस मामले में इंस्पेक्टर राम स्वरूप वर्मा ने बताया कि मामले से जुड़े आरोपित दोनो भाइयों जितेंद्र तथा अजित के विरुद्ध सोमवार की देर शाम मिली तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। विवेचना की जा रही है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।