भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में कल से प्रवेश के लिए आवेदन, काउंसलिंग 16 जून से
Lucknow News - भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के लिए प्रवेश प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक किए जा सकते हैं। इस सत्र में विभिन्न विषयों में बीपीए, एमपीए और...

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय और इसकी संघटित इकाइयों में शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की विभिन्न विधाओं में सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो रही है। 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 16 जून से प्रथम सत्र की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस सत्र में जिन विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं उनमें बीपीए स्नातक में शास्त्रीय गायन, सितार, वायलिन, सरोद, सारंगी, बांसुरी, गिटार हवाईयन, तबला, पखावज, कथक व भरतनाट्यम शामिल है। इसके अलावा एमपीए स्नातकोत्तर में शास्त्रीय गायन, सितार, वायलिन, सरोद, सारंगी, बांसुरी, गिटार हवाईयन, तबला, पखावज, कथक व भरतनाट्यम शामिल होगा।
वहीं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में द्विवर्षीय प्रवेशिका, परिचय प्रबुद्ध, पारंगत में शास्त्रीय गायन, सितार, वायलिन, सरोद, सारंगी, बांसुरी, गिटार हवाईयन, तबला, पखावज, कथक और भरतनाट्यम सम्मलित है। इसके अतिरिक्त जिन विषयों में प्रवेश उपलब्ध है उसमें द्विवर्षीय डिप्लोमा ठुमरी दादरा, धुपद धमार, सुगम संगीत, हारमोनियम व लोकनृत्य शामिल है। एक वर्षीय डिप्लोमा में लोकसंगीत और ढोलक सिखाया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध समर्थ पोर्टल के माध्यम से 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांग अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवदेन शुल्क तीन सौ रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।