शोध संगम में दिखी भविष्य के स्टार्टअप्स की झलक
Prayagraj News - मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शोध संगम-2025 का आयोजन हुआ, जहां छात्रों ने एआई आधारित शिक्षा प्रबंधन प्रणाली और कैंसर के कारक जीन पर शोध प्रस्तुत किया। 239 पीएचडी शोधार्थियों ने...
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में मंगलवार को शोध संगम-2025 का आयोजन हुआ। इस दौरान शैक्षणिक आयोजन की परिधि से निकलकर भविष्य के स्टार्टअप्स की एक झलक देखने को मिली। एक छात्र ने एआई आधारित शिक्षा प्रबंधन प्रणाली प्रस्तुत की, जो विद्यार्थियों की सीखने की प्रवृत्ति का विश्लेषण कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन देगी। वहीं, बायोटेक्नोलॉजी के शोधार्थी ने कैंसर के कारक जीन का पता लगाने वाला अपना शोध प्रस्तुत किया। शोध संगम के इस पोस्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम की परिकल्पना निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने की थी। प्रो. शुभी पुरवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुल 239 पीएचडी शोधार्थियों ने हिस्सा लिया।
यह प्रतिभागी 14 विभिन्न विषयों इंजीनियरिंग, प्रबंधन, विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान से थे। इन विषयों में प्रस्तुत किए गए शोध से छिपी वाणिज्यिक संभावनाओं ने विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया। विशेषज्ञों की नजर खासतौर पर उन विचारों पर थी, जिनमें उद्यमशीलता की क्षमता दिखाई दे रही थी। इस अवसर पर प्रो. शिवेश कुमार, प्रो. बसंत कुमार और डॉ. गिरिजेश पटेल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।