Challenges Faced by Lohar Community in Obtaining Caste Certificates Impacting Education and Employment जाति प्रमाणपत्र बनाने को सीएम से मिलेंगे लोहार समाज के लोग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsChallenges Faced by Lohar Community in Obtaining Caste Certificates Impacting Education and Employment

जाति प्रमाणपत्र बनाने को सीएम से मिलेंगे लोहार समाज के लोग

झारखंड के लोहार समाज की बैठक में जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई। सचिव राकेश कुमार ने बताया कि यह समस्या रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। समाज के लोग मुख्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
जाति प्रमाणपत्र बनाने को सीएम से मिलेंगे लोहार समाज के लोग

रांची। वरीय संवाददाता झारखंड प्रदेश लोहार समाज के तत्वावधान में मंगलवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में तीन चार पीढ़ी से रह रहे लोहार समाज के छात्र एवं छात्राओं के लिए लोहार जाति का जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही कठिनाइयों के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया। इसमें सचिव राकेश कुमार ने बताया कि यह एक बड़ी समस्या है और इससे रोजगार बाधित हो रहा है। इसे दूर किया जाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलने का संकल्प लिया। प्रज्ञा केंद्र और अंचल ऑफिस के चक्कर लगाने में रुपये खर्च के होने के बावजूद प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है।

समाज के पास पूर्ण दस्तावेज वगैरह भी हैं, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा। समाज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने की वजह से बच्चे बीच में ही पढ़ाई-लिखाई छोड़ने को मजबूर हैं। बैठक में कार्तिक विश्वकर्मा, राकेश कुमार शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, अरुण विश्वकर्मा व समाज के अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।