खिलाड़ियों मे उत्साह, दर्शकों की संख्या रही कम
बेगूसराय में खेलो इंडिया फुटबाल मैच के बाद मेघालय टीम के कोच जैफरी ने कहा कि मौसम और ग्राउंड की स्थिति ने प्रदर्शन को प्रभावित किया, लेकिन खिलाड़ियों ने मेहनत की और जीत हासिल की। प्रतियोगिता में...

बेगूसराय, संवाददाता। बेगूसराय में खेलो इंडिया के तहत चल रहे फुटबाल मैच के बाद मेघालय टीम के कोच जैफरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मौसम और ग्राउंड की स्थिति ने हमारी क्षमता को थोड़ा बाधित किया। फिर भी खिलाड़ियों ने भरपूर मेहनत की और हम जीतने में सफल रहे।' प्रतियोगिता के दौरान मौसम ठंडा और बादलों से घिरा रहा, जिससे खेल की गति कुछ धीमी रही। जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार किए जाने के बावजूद आम दर्शकों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही। हालांकि, केंद्रीय विद्यालय समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
केंद्रीय विद्यालय की छात्रा ज्योति कुमारी, प्रज्ञा राय और खुशी भारती ने बताया कि यहां पहली बार राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन हो रहा है, और व्यवस्था बहुत अच्छी है। हम यहां पढ़ाई के साथ-साथ खेल से सीखने आए हैं। आज के समय में खेल भी करियर का एक बेहतर विकल्प है। छात्राओं ने यह भी कहा कि सरकार की मेडल लाओ, नौकरी पाओ जैसी योजनाएं युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित कर रही हैं। उनका मानना है कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करते हैं। ऐसे आयोजनों से छात्रों को प्रेरणा मिलती है और समाज में खेलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।